बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी आज 82 साल के हो गए हैं। उनका जीवन हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। अमिताभ के फिल्मी करियर में उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, वो एक्ट्रेस थीं रेखा। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन पिछले 43 सालों में उन्होंने एक भी फिल्म साथ में नहीं की। उनकी जोड़ी लास्ट सिलसिला मूवी में देखी गयी थी।
इंटरव्यू में रेखा ने दिया था जवाब
सिलसिला फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में अमिताभ और रेखा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उनकी जोड़ी पर्दे पर परफेक्ट थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया। 2006 में एक इंटरव्यू में रेखा ने इसका जवाब दिया था। उन्होंने कहा, ‘इस सवाल का, एक यही जावब है की मैं अमित जी के साथ काम करने का इन्तजार कर रही हूं, कभी कभी चीजें अपने समय में ही होती है।” उन्होंने आगे कहा “यह टाइम की बात नहीं है कि मैंने इतने सालों से क्यों उनके साथ काम नहीं किया, यह डायरेक्टर के हाथ में है कि उनके पास कोई ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें वह हम दोनों को एक साथ कास्ट करना चाहते है, मैं मानती हूं सब्र का फल मीठा होता है।”
अभी तक हैं दीवाने फैंस
रेखा ने फिल्म के सदाबहार गाने ‘ये कहां आ गए हम’ को भी याद करते हुए कहा, कि इसे आज भी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में से एक माना जाता है और आज भी उनके फैंस उनकी केमिस्ट्री को याद करते हैं। “फैंस लिखते हैं कि ये कहां आ गए मेरे अब तक के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है और पूछते हैं कि क्या यह सच में था।” उनके लिए,अभी तक भी यह फीडबैक मिलना फिल्मों के जादू का प्रमाण है जो दर्शकों से गहराई से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, “किसी तरह दर्शक भी इसे समझ जाते हैं और यह विश्वास करना चाहते हैं कि यह माहौल असली है।”
पहले परवीन बाबी को किया था कास्ट
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कास्टिंग की अपनी कहानी थी। हालांकि सिलसिला मूवी में रेखा और जया बच्चन के किरदार काफी पसंद किए गए थे, लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि परवीन बॉबी को पहले मुख्य फीमेल स्टार के रूप में कास्ट किया गया था। फिल्म में अभिनय करने वाले रंजीत ने ANI के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि परवीन को पहले यह भूमिका निभानी थी, लेकिन किसी विवाद के कारण उन्हें कास्टिंग बदलनी पड़ी। रेखा और जया बच्चन के साथ फिल्म आगे बढ़ी, और काफी रिकॉर्ड भी बनाये।