पलामू/Anger Erupted After Death: इन दिनों झारखंड में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं और लोगों का आक्रोश सड़क पर नजर आ रहा है। एक दिन पूर्व ही रांची-रामगढ़ रोड पर हादसे में एक युवक की मौत के बाद लोगों ने न केवल सड़क पर जाम लगा दिया बल्कि पुलिस अधिकारी को भी बंधक बना लिया था। सोमवार को मेदिनीनगर-पांकी स्टेट हाइवे में कुंदरी में सड़क हादसे में एक की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और गुस्सायी भीड़ ने बस को ही फूंक डाला।
Anger Erupted After Death: लोगों ने बस चालक को पीटकर किया अधमरा
मेदिनीनगर-पांकी स्टेट हाइवे पर कुंदरी में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने पहले तो बस के चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया। बस चालक सहित सभी घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कालेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Anger Erupted After Death: ऑटो में टक्कर मारने के बाद बस भगाने के चक्कर में हुआ हादसा
यह घटना सोमवार दोपहर 2.40 बजे के करीब हुई। कुंदरी बस स्टैंड से थोडी दूर पहले मेदिनीनगर से पांकी जा रही जेपीएस बस ने आटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार चिल्ही बरवाडीह गांव की मिनी देवी, चैनपुर निमिया की रिंकी देवी, नावा कसमार के मनोज कुमार, लोइंगा के विजय भुईयां व चौरा बांसडी की खुशबू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा होने के बाद बस चालक ने तेजी से बस को भगा ले जाने की कोशिश की। इस दौरान ओमप्रकाश विश्वकर्मा पर बस को चढ़ा दिया।
Anger Erupted After Death: बस की चपेट में आने के बाद 800 मीटर तक घिसटता रहा व्यक्ति
बस की चपेट में आने के बाद ओमप्रकाश विश्वकर्मा करीब 800 मीटर तक बस के साथ घिसटता रहा। इसके बाद लोगों ने तीन किमी़ दूर रामसागर में बस को रोकवाया। उसके बाद बस चालक संजोग राम को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची लेस्लीगंज की पुलिस बस चालक को भीड़ से छुड़ाकर लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीराय मेडिकल कालेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Read also:- रांची के समीप तमाड़ में बाराती बस में दौड़ा करंट, तीन की गई जान