Home » Dumka Annapurna Devi : अन्नपूर्णा देवी ने बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा, कहा- हर हाथ को काम देना मोदी सरकार की प्राथमिकता

Dumka Annapurna Devi : अन्नपूर्णा देवी ने बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा, कहा- हर हाथ को काम देना मोदी सरकार की प्राथमिकता

Dumka Annapurna Devi : केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला और बाल विकास कार्यक्रमों और रोजगार सृजन की पहलों की जानकारी दी।

by Rakesh Pandey
annapurna-devi-reached-dumka-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका: केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी बुधवार को झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने महादेव-पार्वती की मंगल आरती कर जनकल्याण की कामना की। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात, योजनाओं की दी जानकारी

बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा के बाद अन्नपूर्णा देवी वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचीं, जहां उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनोरमा देवी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला और बाल विकास कार्यक्रमों और रोजगार सृजन की पहलों की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री का बयान: रोजगार देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है मोदी सरकार

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के हर नागरिक तक रोजगार और नियुक्ति के अवसर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बाबा बासुकीनाथ की कृपा से देश निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र सरकार सभी विभागों में नियोजन और रोजगार को प्राथमिकता दे रही है ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

मंत्री के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने मंदिर परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पूजा और भेंटवार्ता के बाद अन्नपूर्णा देवी देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

Read Also- Jamshedpur : गुड न्यूज : टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई मेमू ट्रेनें 6 जून से शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Related Articles