Home » Jharkhand Urdu teacher union : उर्दू शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आंदोलन का ऐलान, अवकाश तालिका पर विरोध

Jharkhand Urdu teacher union : उर्दू शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आंदोलन का ऐलान, अवकाश तालिका पर विरोध

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के बैनर तले उर्दू शिक्षक-शिक्षिकाओं का मिलन सह परिचय समारोह शनिवार को पंप हाउस पिकनिक स्पॉट पर हुआ। संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

उर्दू विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप

समारोह में अमीन अहमद ने कहा कि राज्य सरकार उर्दू विद्यालयों और उनके शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। उनका आरोप है कि झारखंड की सरकार द्वारा शिक्षा विभाग चलाने वाले अधिकारी उर्दू विद्यालयों और शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2024 में उर्दू विद्यालयों को नौ छुट्टियां कम दी गई थीं और 2025 की एकीकृत अवकाश तालिका में भी शुक्रवार को आठ छुट्टियां दी गई हैं, जबकि उर्दू विद्यालय शुक्रवार को बंद रहते हैं।

आंदोलन का ऐलान

इस दौरान अमीन अहमद ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि यदि एकीकृत अवकाश तालिका में संशोधन नहीं किया गया तो उर्दू शिक्षक संघ पूरे राज्य में आंदोलन शुरू करेगा और विभाग की ओर से जारी अवकाश तालिका को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने बंद पड़े विद्यालयों को फिर से खोलने की बात कही थी।

प्रोन्नति और रिक्त पदों पर चिंता

अमीन ने उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति और 1994 बैच के उर्दू शिक्षकों के लिए प्रोन्नति में 10 प्रतिशत आरक्षण के आदेश की अनुपालन की मांग की। साथ ही उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला में ग्रेड 4 में प्रोन्नति में हो रही देरी पर भी चिंता व्यक्त की।

बैठक में लिए गए निर्णय

समारोह में एकीकृत अवकाश तालिका का विरोध करने और स्थानीय अवकाश के पर्व-त्योहार की तिथियां तय करने का निर्णय लिया गया। संघ ने उपायुक्त और डीएसई को इन तिथियों से संबंधित सूचनाएं भेजने का निर्णय लिया। इसके अलावा, सभी ग्रेडों में प्रोन्नति देने की अपील भी विभाग से की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

मिलन समारोह में संगठन की पश्चिमी सिंहभूम नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान बैलून फोर और गीत-संगीत मुकाबला का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles