Home » अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर मचा बवाल: ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, कहा – ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बख्श दो’

अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर मचा बवाल: ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, कहा – ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बख्श दो’

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए एक बयान का है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है और उन्हें कानूनी मुश्किलों में भी डाल दिया है।

फिल्म ‘फुले’ से जुड़ा विवाद

दरअसल, अनुराग कश्यप प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की आगामी फिल्म फुले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस फिल्म में समाज सुधारकों ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की कहानी दिखाई गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट्स सजेस्ट किए थे, जिस पर अनुराग ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

विवादित बयान से मचा बवाल

अपनी बात रखते हुए अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उसी पोस्ट पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर एक अभद्र टिप्पणी कर दी। कहा जा रहा है कि उन्होंने लिखा – “ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा… कोई प्रॉब्लम?” इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

माफी के साथ स्पष्टीकरण

बढ़ते विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘ये मेरी माफी है, उस पोस्ट के लिए नहीं, जो मैंने किया बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर हेट फैलाया जा रहा है। कोई भी बयान मेरी बेटी, फैमिली, दोस्त और कॉलीग्स को मिल रही रेप और कत्ल की धमकियों से बड़ा नहीं है। कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती, और ना लूंगा। मुझे गाली देनी है तो दो।’

‘औरतों को बख्श दो’ – अनुराग का अपील

अनुराग ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है ना कहता है, इसलिए अगर मेरी माफी ही चाहिए तो ये लो मेरी माफी। ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं हैं। आप कौन से ब्राह्मण हो ये तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी।’

राजनीतिक प्रतिक्रिया और एफआईआर की मांग

अनुराग कश्यप के बयान पर बीजेपी नेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नाराजगी जाहिर की और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी इस बयान को ब्राह्मण समाज का अपमान बताते हुए अनुराग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कास्ट सिस्टम और फिल्म रिलीज़ को लेकर नाराजगी

अनुराग ने एक अन्य पोस्ट में यह भी कहा था कि जब धड़क 2 की स्क्रीनिंग हुई थी, तब सेंसर बोर्ड ने कहा था कि भारत में अब जाति व्यवस्था खत्म हो चुकी है, इसी आधार पर उनकी फिल्म संतोष को भी इंडिया में रिलीज़ की अनुमति नहीं मिली। अनुराग ने तंज कसते हुए पूछा – ‘जब कास्ट सिस्टम नहीं तो फिर काहे का ब्राह्मण?’

अनुराग कश्यप की ओर से माफी मांगने के बावजूद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और कई संगठन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि सार्वजनिक हस्तियों को अपने बयानों में संवेदनशीलता बरतनी चाहिए, खासकर जब बात जाति, धर्म या संस्कृति से जुड़ी हो।

Related Articles