Home » RSS Meeting : समाज के लिए ठीक नहीं है किसी भी प्रकार का उपद्रव: आरएसएस

RSS Meeting : समाज के लिए ठीक नहीं है किसी भी प्रकार का उपद्रव: आरएसएस

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरू : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि किसी भी प्रकार का उपद्रव समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि नागपुर में हाल ही में हुआ उपद्रव गलत था और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। आंबेकर ने यह टिप्पणी बेंगलुरु में 21 मार्च से शुरू होने वाली संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

सुनील आंबेकर ने कहा कि इस बैठक में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर हिंदुओं पर हुए अत्याचार और संघ के 100 वर्षों की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ के शाखा विस्तार, कार्य में समाज की सहभागिता और शताब्दी वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी। संघ ने शताब्दी वर्ष के मौके पर पंच परिवर्तन, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर समाज को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

बैठक में संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा, मजदूर संघ, विहिप और 32 अन्य समवैचारिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। इस साल अप्रैल से जून तक पूरे देश में 95 प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर आंबेकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते नागपुर आए थे।

Read also Jamshedpur Crime: सैनिक को जेल भेजे जाने के मामले में DGP ने कोल्हान DIG को दिए जांच के आदेश

Related Articles