Home » झारखंड के कॉलेजों में बीएड एमएड में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 20 अप्रैल काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

झारखंड के कॉलेजों में बीएड एमएड में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 20 अप्रैल काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य ‎वर्ग ‎के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए आवेदन ‎शुल्क ‎देना होगा। वहीं, ओबीसी‎ कैटेगरी के‎ अभ्यर्थियों को 750‎ रुपए शुल्क देना‎ होगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर‎ : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता‎‎ परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा‎‎ मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड),‎‎ बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड),‎‎ बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन‎‎ (बीपीएड) और मास्टर‎ ऑफ‎फिजिकल एजुकेशन‎ (एमपीएड)‎ कोर्स में एडमिशन के ‎लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है। इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च है जबकि प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल काे आयाेजित हाेगा। जिसके ‎माध्यम से राज्य के ‎सरकारी एवं गैर‎सरकारी बीएड‎ संस्थानों में‎शैक्षणिक सत्र 2025-27‎ नामांकन ‎लिया जाएगा। इच्छुक और ‎योग्यता‎रखने वाले स्टूडेंट्स निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन‎ रजिस्ट्रेशन ‎कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य ‎वर्ग ‎के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए आवेदन ‎शुल्क ‎देना होगा। वहीं, ओबीसी‎ कैटेगरी के‎ अभ्यर्थियों को 750‎ रुपए शुल्क देना‎ होगा। इसी प्रकार ‎एससी-एसटी कैटेगरी‎ और सभी ‎वर्ग की महिलाओं के लिए ‎500 रुपए ‎शुल्क निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर, रांची,‎‎ धनबाद, बोकारो, ‎दुमका, ‎पलामू व हजारीबाग जिला ‎मुख्यालयों‎ में आयोजित की जाएगी।‎‎

100 अंकों की होगी परीक्षा

बीएड, एमएड, डीपीएड और बीपीएड के‎ लिए 100 अंकों की एक पत्र की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें ‎सभी सवाल एमसीक्यू टाइप के होंगे। प्रत्येक सही प्रश्न पर एक अंक मिलेंगे।‎ वहीं, गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। इस परीक्षा में 30 प्रश्न भाषा, 40 ‎प्रश्न शिक्षण क्षमता और 30 प्रश्न तार्किक क्षमता से होंगे।‎

बीएड, एमएड, डीपीएड और ‎बीपीएड कोर्स में कुल सीटों‎ का 85 प्रतिशत सीटें उन‎ अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित ‎होंगी, जो झारखंड के ‎विश्वविद्यालय से पास आउट ‎हैं। वहीं, शेष 15 प्रतिशत ‎सीटें ओपन रहेंगी। बताते ‎चलें कि राज्य में 136 बीएड ‎कॉलेज है, जिसमें लगभग‎ 14 हजार एडमिशन सीटें हैं।

Read Also: Bihar Seven Universities : पटना के सात विश्वविद्यालयों ने इस तरह किया 177.38 करोड़ रुपये का गोलमाल, अब दर्ज होगा मामला

Related Articles