Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023: झारखंड में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। JSSC की ओर से झारखंड सचिवालय वैकेंसी 2023 जारी कर दी गई है। इसके तहत झारखंड सचिवालय के अलग-अलग 2025 पदो नियुक्ति होनी है। वह सभी उम्मीदवार जो अवदेन करना चाहते है 20 जून से ऑनलाइन मध्यम के ज़रिये jssc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई रखी गई है। वहीं 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई तय की गई है। 25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।
जानिए आवेदन करने की क्या है उम्र सीमा:
Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023 में केवल 21 वर्ष से 35 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति के अन्तर्गत पुरुष एवं महिला की अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो सकती है।
आवेदन करने के लिए क्या है शुल्क जानिए:
Jharkhand Sachivalay Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क को सबमिट करना होगा तभी वह इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। JSSC CGL 2023 के लिए जनरल, ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों से 100 रुपए और झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों से 50 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
अलग-अलग श्रेणियों में कुल पद इस प्रकार हैं:
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखंड सामान्य स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 2017 पदों को भरना है। जबकि 8 पद बैकलॉग के हैं इस प्रकार कुल 2025 पदों पर नियुक्ति होनी है:
अस्सिटेंट ब्रांच ऑफिसर: 863
जूनियर सचिवालय सहायक: 335
प्रखंड आपूर्ति अधिकारी: 252
श्रम प्रवर्तन अधिकारी: 182
प्लानिंग असिस्टेंट: 5
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: 195
रीजनल ऑफिसर : 185
बैकलॉग के पद: 08
READ ALSO : बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में एक रिक्त पद के लिए मांगा आवेदन, जाने कौन कर सकता है आवेदन
JSSC Recruitment 2023: के लिए ऐसे करें आवेदन:
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
• इसके बाद होमपेज पर एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
• फिर JGGLCCE-2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
• चरण 1 पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
• अंत में आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
• फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
जानिए किस पद के लिए कितनी है शैक्षणिक योग्यता व सैलरी:
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
• असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के मुताबिक 44900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपये वेतन मिलेगा।
• कनीय सचिवालय सहायक: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के मुताबिक 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपये वेतन मिलेगा।
• प्रखंड आपूर्ति अधिकारी: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35 हजार 400 से 1 लाख 24 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
• श्रम प्रवर्तन अधिकारी: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35 हजार 400 से 1 लाख 24 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
• प्लानिंग असिस्टेंट: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 5 के मुताबिक 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपये वेतन मिलेगा।
• प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35 हजार 400 से 1 लाख 24 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
• अंचल निरीक्षक: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35 हजार 400 से 1 लाख 24 हजार रुपये वेतन मिलेगा।