गोरखपुर: नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी और और अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2023 है। नोटिफिकेशन के तहत कुल 1104 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
नार्थ ईस्ट रेलवे में 1104 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, फाइटर इत्यादि पदों पर योग्य युवकों की नियुक्तियां की जाएंगी। अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
जानिए क्या है आयु सीमा
अप्रेंटिस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 25 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.ner.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:
नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना चाहिए।
यह होगी चयन प्रक्रिया:
नार्थ इस्ट रेलवे गोरखपुर की ओर से शुरू किए गए अप्रेंटिस भर्ती के अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
:: सबसे पहले नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाए।
:: होम पेज पर दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
:: आवेदन पत्र को अच्छे से भरकर जरूरी दस्तावेजों को जमा करें।
:: शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।
READ ALSO : SBI CBO Recruitment 2023: सर्कल अधिकारियों के 5280 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू