Home » Bihar Crime News : भारत-नेपाल सीमा पर 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB ने पुलिस को सौंपा

Bihar Crime News : भारत-नेपाल सीमा पर 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB ने पुलिस को सौंपा

गिरफ्तार तस्कर और बरामद ब्राउन शुगर को बसमतिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

by Rakesh Pandey
bihar-ssb-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अररिया: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम ने 30 मई, गुरुवार की शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशीला पदार्थ काले प्लास्टिक बैग में पैक था, जिसे नेपाल ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश शर्मा उर्फ उमेश खतवे (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बेला गांव वार्ड संख्या 8, थाना बसमतिया का निवासी है। आरोपी के पिता का नाम सोमी शर्मा उर्फ सोमी खतवे बताया गया है।

कार्रवाई का विवरण

एसएसबी के सहायक अवर निरीक्षक नंद लाल वर्मा के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई बेला वार्ड संख्या 7, भारत-नेपाल सीमा से महज 10 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उमेश शर्मा ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल तस्करी करने की फिराक में था।

पुलिस को सौंपी गई कस्टडी

गिरफ्तार तस्कर और बरामद ब्राउन शुगर को बसमतिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं और नशीले पदार्थ की सप्लाई चेन कहां तक फैली हुई है।

Read Also- Bihar Teacher : सरकारी विद्यालय में शिक्षक की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद, BEO ने मांगा स्पष्टीकरण

Related Articles