Home » Horrible road accident in Araria : अररिया में भीषण सड़क हादसा : मांस फैक्ट्री की पिकअप वैन से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Horrible road accident in Araria : अररिया में भीषण सड़क हादसा : मांस फैक्ट्री की पिकअप वैन से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
Araria road accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अररिया : बिहार के अररिया जिले में एनएच-47 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पोठिया ओवरब्रिज के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

रॉन्ग साइड से आ रही थी पिकअप, भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन (नंबर BR11GC 4171) सिमराहा क्षेत्र की एक मांस फैक्ट्री से लौटते समय रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था। सामने से आ रहे बाइक सवारों को ओवरब्रिज पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान, तीनों थे आपस में रिश्तेदार

मारे गए युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

तारिक अनवर (42 वर्ष), पिता मो. मतीबुल रहमान, निवासी – घुसकीटोला, चरैया पंचायत, बायसी थाना क्षेत्र, पूर्णिया

जुंबीर (32 वर्ष), पिता हाशिम, निवासी – मझुआ गांव, हरिनतोड़ पंचायत, बायसी थाना क्षेत्र, पूर्णिया

वफाउर्रहमान (39 वर्ष), पिता अतौलरहमान, निवासी – दरियाल रामपुर, थाना दरियाल, जिला – उत्तर प्रदेश

तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे और एक ही बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज से पूर्णिया की ओर लौट रहे थे।

दुर्घटना के बाद चालक फरार, पुलिस ने वाहन जब्त किया

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना की पुलिस और यातायात डीएसपी इकबाल खान मौके पर पहुंचे। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। डीएसपी इकबाल खान ने बताया कि पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए

पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस दर्दनाक घटना से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।

Read Also- Bihar Crime News : बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल : महिला सिपाही को दिनदहाड़े मारी गोली, अपराधी फरार

Related Articles