कोलकाता : वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई, हिंसा के बाद वहां पर हिंदुओं में खौफ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिंसा प्रभावित इलाके से अब तक लगभग 500 हिंदू परिवार भागकर अन्य स्थानों पर शरण लेने के लिए पहुंच गए हैं। बंगाल के हिंदू, भागीरथी नदी पार करके, मालदा जिले में शरण लेने के लिए पहुंचे हैं। बंगाल में यह पलायन, हिंसा के बाद भी हिंदूओं के प्रति भड़के विद्रोह से हुआ है।
बीएसएफ के जवानों पर भी की फायरिंग
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई, हिंसा के बाद वहां अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदू डर के साए में है। इसी के परिणामस्वरूप कई हिंदू वहां से भागकर, अन्य स्थानों पर शरण ले रहे हैं। इसमें मालदा जिले के अलावा कई लोगों ने झारखंड की ओर भी पलायन किया है। हिंसा प्रभावित इलाके में शांति बहाली के लिए तैनात, BSF के जवानों पर भी उपद्रवियों ने फायरिंग की। कई महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया है।
जलाशयों में मिलाया गया जहर!
हिंसा प्रभावित इलाके में अब तक करीब 200 हिंदू घरों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इसके साथ ही घर और दुकानों में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कई स्थानों पर आगजनी भी की गई। इसके अलावा भी कई तालाबों सहित पानी की टंकियों में भी जहर मिलाने का भी आरोप लगाया गया है। इस तरह बढ़ती हुई, हिंसा को देखते हुए, करीब 500 हिंदू परिवार बंगाल से पलायन कर गए हैं। अभी तक फिलहाल इस मामले में लगभग 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन के दौरान हुई, हिंसा में अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं।