Home » Arrest of gamblers : रामगढ़ में जुआ के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

Arrest of gamblers : रामगढ़ में जुआ के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने एक बड़े जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 17 हजार रुपये और चार दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया। यह कार्रवाई रामगढ़ थाने की पुलिस ने गुरुवार को की है। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगीचा कॉलोनी में दामोदर नदी के किनारे एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है और जुआरी हंगामा कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।

सूचना के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने बगीचा कॉलोनी के पास नदी के किनारे घेराबंदी की और जुआ खेलने वाले लोगों को पकड़ा। इस दौरान आठ जुआरी पुलिस को देख कर झाड़ी और नदी का सहारा लेते हुए भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस ने तीन जुआरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला घाटोटांड़ के अमित कुमार, कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा गांव के गुड्डू यादव और रामगढ़ दुसाध मोहल्ला के कयूम खान शामिल हैं। जब जुआरी भागने लगे, तो वे अपने साथ 17,300 रुपये, ताश के पत्ते, और तीन दोपहिया वाहन छोड़ गए। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल, स्कूटी (जेएच 24 के 3594), लाल रंग की मोटरसाइकिल एफजेडएस (जेएच 24 एफ 3422), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 01 एम 0607), और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 02 एडब्ल्यू 9344) भी जब्त किए हैं।

रामू कसेरा का जुआ का अड्डा

बगीचा कॉलोनी में दामोदर नदी के किनारे रामू कसेरा नामक व्यक्ति के माध्यम से जुआ का यह अड्डा चल रहा था। यहाँ हर दिन लाखों रुपये का जुआ खेला जाता था। इस अड्डे पर दर्जनों बाइक पर सवार युवा अपने पैसे गंवाने के लिए आते थे। न सिर्फ वे अपनी दौलत को जुआ में लुटा रहे थे, बल्कि अपने भविष्य को भी दांव पर लगा रहे थे। रामू कसेरा का इस खेल में इतना दबदबा था कि वह बिना उसकी अनुमति के कोई भी जुआ नहीं खेल सकता था। वह जुआरों से कमीशन लेता था और अपने मनोबल को और भी बढ़ाने के लिए दिन के उजाले में ही अपना अड्डा खोल देता था। इस दौरान शराब भी परोसी जाती थी और नशे में धुत युवा अपने पैसे दांव पर लगा कर खेलते थे। रामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हो गया कि प्रशासन अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है, ताकि शहर के युवाओं को इस प्रकार के खतरनाक खेलों से बचाया जा सके।

Read also –Another Massive Fire Maha Kumbh live update : महाकुंभ में फिर भीषण आग, छतनाग के पास टेंट सिटी में इस बार हादसा

Related Articles