आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोने के जेवरात बनाने वाले एक कारीगर द्वारा सराफा कारोबारियों के साथ करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी कारीगर भापी लंबे समय से आगरा के शाहगंज क्षेत्र में रहकर कार्य कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह सराफा कारोबारियों का विश्वास जीतने के बाद कीमती सोना और नकदी लेकर साउथ अफ्रीका फरार हो गया है।
ऑनलाइन लॉटरी में लाखों गंवाने के बाद रची ठगी की साजिश
पुलिस पूछताछ में भापी की पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि आरोपी को ऑनलाइन लॉटरी का भारी नशा था और वह इस लत में लाखों रुपये गंवा चुका था, जिससे वह भारी कर्ज में डूब गया। इसी आर्थिक तंगी और दबाव के चलते उसने सराफा कारोबारियों से ठगी की योजना बनाई।
गुजरात से गिरफ्तार हुई आरोपी की पत्नी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी की पत्नी गुजरात में छिपी हुई है। इसके बाद आगरा पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी की पत्नी भी विदेश भागने की फिराक में थी। फिलहाल पुलिस टीम उसे आगरा लेकर लौट रही है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
आगरा पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विरेश पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक कई सराफा कारोबारियों की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, और पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके अनुसार आरोपी या तो जेवरात बेचकर नकदी लेकर फरार हुआ है या उसने कीमती सोना कहीं छिपा दिया है।
एक दशक से आगरा में रह रहा था आरोपी
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपी भापी पिछले 10 वर्षों से आगरा के शाहगंज इलाके में किराए पर रहकर कारीगरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह स्थानीय सराफा कारोबारियों के संपर्क में आया और उनका भरोसा जीतने में सफल रहा। कारोबारियों ने बताया कि भापी ने जेवरात निर्माण के लिए कई बार सोना और नकदी ली, लेकिन हाल ही में वह अचानक गायब हो गया, जिसके बाद इस बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है।