एंटरटेनमेंट डेस्क : यदि आप में गाने और डांस करने की प्रतिभा है तो ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार’ आपको एक अच्छा मंच देने जा रहा है। इस कांटेस्ट में आपको 45 सेकेंड या उससे ज्यादा में अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए वीडियो बनाकर भेजना है और ‘हम भोजपुरी सुपर स्टार’ बनने का मौका पाना है। उक्त जानकारी सारेगामा इंडिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने दिल्ली में सारेगामा द्वारा आयोजित ‘सारेगामा नाईट्स’ के इवेंट में दी। इस अवसर पर सारेगामा के संजय चौरसिया, निशांत, नेहा, श्रीरंग, सिद्धार्थ के साथ गायिका शिल्पी राज, गायक रंजीत सिंह, विजय चौहान, शिवम सिंह, रंजन सिन्हा, अभय पांडेय के साथ अन्य कलाकार उपस्थित थे।
भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं
सारेगामा इंडिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने कहा कि भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिनमें प्रतिभा है और जिनको लगता है कि उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है, वे अब 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट’ में भाग ले सकते हैं।
पांच प्रतिभागियों को मिलेगा मौका
सारेगामा के लेवल की गानों पर अपना वीडियो और गाने बनाकर भेजें। जिसे सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यु करेगी और टॉप 5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपर स्टार के रूप में लांच करेगी। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहां से हैं और आपकी क्या उम्र है। अगर आपमें प्रतिभा है तो आप इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।
30 नवंबर तक करें सबमिट
कुमार अजीत ने बताया कि जब सब लोग अपने सिंगिंग और डांसिंग के वीडियो 30 नवंबर तक सबमिट कर देंगे, उसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सबसे पहले टॉप 100 का सलेक्शन होगा। जिसे सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उसके बाद टॉप 50, टॉप 20 और टॉप 10 का सलेक्शन होगा। अंत में जनवरी महीने में टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन होगा और उन्हें सारेगामा अपने लेवल से सुपर स्टार के रूप लांच करेगी। इसमें मेल और फ़ीमेल दोनों शामिल हो सकते हैं।
READ ALSO : कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर रिलीज, जानें कैसी है लोगों की प्रतिक्रिया
कैरियर बनाने के लिए अच्छा मौका
मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े आर्टिस्ट उपस्थित थे जिन्होंने ये बताया कि जो लोग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बेहद अच्छा मौका है। आप जरूर इसमें भाग लें। नीलकमल सिंह ने कहा की हम लोग बहुत मेहनत करके यहां आए हैं। सारेगामा ने ‘हम भोजपुरी सुपर स्टार कांटेस्ट’ नामक एक बेहतरीन इनिशियेटिव लिया है। इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर बेस्ट पर्सन जीत सकते हैं।