नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी CAG रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इसे लोक लेखा समिति (PAC) को जांच के लिए सौंप दिया गया है। PAC को तीन माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले आबकारी नीति से जुड़ी CAG रिपोर्ट भी जांच के लिए समिति के पास भेजी जा चुकी है।
भाजपा का आरोप – ‘केजरीवाल पर हो हत्या का मुकदमा’
सत्ताधारी भाजपा विधायकों ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी और अन्य अव्यवस्थाओं के चलते हुई मौतों के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जांच इसलिए भी जरूरी है, ताकि महामारी के दौरान हुई लापरवाहियों के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जा सके।
स्वास्थ्य घोटाले के आरोप, महंगे दामों में की गई खरीद
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में इलाज, दवाओं और मेडिकल उपकरणों की खरीद में भारी घोटाले हुए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा,’केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर फर्जी टेस्ट किए, नकली दवाएं बांटी और इलाज के नाम पर भ्रष्टाचार किया। 10 रुपये के N-95 मास्क को 150 रुपये में खरीदा गया और मशीनों की खरीद में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं’। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने ठेके, इलाज और यमुना प्रदूषण रोकने में भ्रष्टाचार किया और दिल्ली सरकार का सोशल मीडिया अकाउंट भी हड़प लिया।
AAP ने भाजपा पर साधा निशाना
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता पक्ष आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में लगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक AAP नेताओं को ‘चोर’, ‘गुंडे’, ‘हत्यारे’ जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं। आतिशी ने कहा,’भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है। दिल्ली के लोगों ने उन्हें गाली देने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए चुना था’।
क्या होगी आगे की कार्रवाई
PAC तीन महीने में अपनी रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। अगर रिपोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव हो सकती है। आबकारी नीति घोटाले के बाद स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी CAG रिपोर्ट ने भी AAP के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
मुख्य बिंदु (Highlights) :
CAG रिपोर्ट : दिल्ली विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) करेगी नई रिपोर्ट की जांच।
सत्ता पक्ष का आरोप : स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल सरकार पर घोटाले के आरोप।
भाजपा की मांग : कोरोना काल में हुई मौतों के लिए केजरीवाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
PAC को सौंपा मामला : विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने तीन माह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
AAP का पलटवार : नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया।
Read also – Naxal Violence : सुकमा में नक्सलियों की कायराना हरकत : पूर्व विधायक के ससुर की हत्या, दो नक्सली ढेर