-नई दिल्ली : अशोक विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में तीन नाबालिग अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने मोबाइल फोन और अन्य सामान छीनने का विरोध करने पर पीड़ित की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल चाकू, मृतक का बटुआ और पहचान पत्र बरामद किया है।
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 10 जून को अशोक विहार थाने को दीप चंद बंधु अस्पताल से सूचना मिली कि अमित कुमार, पुत्र प्रीतम सिंह, को अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू मारकर घायल अवस्था में भर्ती किया गया है। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि अमित के सीने के दाहिनी ओर दो गहरे चाकू के घाव थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कोई चश्मदीद या सुराग न होने के कारण इसे ब्लाइंड मर्डर माना गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित करके तकनीकी निगरानी, स्थानीय पूछताछ और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
इससे मिले सुरागों और स्थानीय खुफिया जानकारी और मुखबिरों की मदद से वारदात में शामिल तीन नाबालिग अपराधियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।पूछताछ में नाबालिगों ने कबूल किया कि उन्होंने अमित का मोबाइल और सामान छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से वार किया और उसका सामान लेकर फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर चाकू, मृतक का बटुआ और पहचान पत्र बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि वे आसान पैसा कमाने और ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए अपराध करते थे।