Home » DELHI CRIME NEWS: अशोक विहार में मुठभेड़ के बाद हत्या का वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

DELHI CRIME NEWS: अशोक विहार में मुठभेड़ के बाद हत्या का वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

by Vivek Sharma
हत्या का आरोपी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

NEW DELHI: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में देर रात एक मुठभेड़ के बाद हत्या और लूट के वांटेड आरोपी रितिक उर्फ रोहित उर्फ बिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स और अशोक विहार थाने की संयुक्त टीम ने की। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, एक खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार 10 जून को अशोक विहार थाने को सूचना मिली थी कि दीप चंद बंधु अस्पताल में चाकू से घायल अमित कुमार को भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि अमित की हत्या मोबाइल लूट के प्रयास के दौरान की गई थी। इस मामले में पहले ही तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस वारदात को रितिक के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

23 जून की रात स्पेशल टास्क फोर्स को रितिक के अशोक विहार इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। रात करीब 10:30 बजे पुलिस टीम ने उसे शहीद उधम सिंह पार्क के पास देखा और रुकने को कहा, लेकिन वह रेलवे ट्रैक की ओर भागने लगा। पुलिस की चेतावनी पर भी वह नहीं रुका और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सचिन चिकारा ने हवा में गोली चलाई और फिर आरोपी के दोबारा पिस्तौल लोड करने की कोशिश पर उसके पैर में गोली मारी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

रितिक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से चोरी और शस्त्र लूट के दो मामले दर्ज हैं और वह जुलाई 2024 में जमानत पर रिहा हुआ था। पूछताछ में उसने हत्या और लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

Related Articles