बोकारो: बोकारो जिले के गांधीनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को धनबाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने जाल बिछाकर मंगलवार को थाना के आवास में यह कार्रवाई की, जहां एएसआई घूस की रकम ले रहा था।
कैसे हुआ मामला उजागर?
टुपकाडीह निवासी इंतखाब अंसारी ने 10 फरवरी 2025 को एक मारपीट का केस दर्ज कराया था, जिसमें विशाल और सागर नामक दो युवकों को आरोपी बनाया गया। बाद में, अनुराग गुप्ता का नाम भी केस में जोड़ने की बात कही गई और नाम हटाने के लिए एएसआई अजय प्रसाद ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की योजना बनाई। अनुराग गुप्ता से पैसे लेते समय एएसआई को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप
गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा समेत अन्य अधिकारियों को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। रिश्वतखोरी की इस घटना के उजागर होने से सरकारी दफ्तरों और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का बयान इस मामले में बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा, “गांधीनगर एएसआई के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की है, जो सही है।”
Read also – Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, दो अन्य घायल