सेंट्रल डेस्क। असम की रहने वाली ब्लॉगर माया गोगोई (19) बेंगलुरू के इंदिरा नगर इलाके के अपार्टमेंट में मृत पाई गई है। खबर है कि माया के कथित प्रेमी आरव हरनी (21) ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस इस मामले में मलयाली युवक आरव की तलाश कर रही है। आरव मूल रूप से कन्नूर का रहने वाला है। पुलिस कन्नूर के थोटाडा में आरव के घर पहुंच चुकी है, जहां तलाश जारी है। आगे पुलिस आरव के वट्टाकुलम में रहने वाले रिश्तेदार एक अन्य के घर पर भी तलाशी करेगी।
प्राथमिक जांच में क्या कुछ पता चला
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरव हरनी बेंगलुरू में एक एचएसआर लेआउट में लिप्स ओवरसीज में स्चूडेंट काउंसलर के रूप में कार्यरत था और गोगोई एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। कर्नाटक पुलिस ने जांच में सहयोग करने के लिए केरल के पुलिस से मदद मांगी है।
प्राथमिक जांच के आधार पुलिस का कहना है कि आरव ने ही हत्या की साजिश रची थी और हत्या के लिए ही अपार्टमेंट को किराए पर लिया गया था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरव ने एक नायलॉन की रस्सी ऑनलाइन ऑर्डर की थी, जिसका इस्तेमाल माया को चाकू मारने से पहले गला घोंटने के लिए किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता का शव आंशिक रूप से सड़ गया था।
शव के साथ अपार्टमेंट में ही रहा आरोपी
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि माया और आरव ने बीते शनिवार यानि 23 नवंबर को अपार्टमेंट में एंट्री की थी। जिसके बाद रविवार को आरोपी ने कथित तौर पर माया की छाती में चाकू से कई बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पूरा एक दिन शव के साथ ही अपार्टमेंट में बिताया और सोमवार की सुबह वह चला गया।
6 माह पहले ही शिफ्ट हुई थी बेंगलुरू
माया ने 20 दिन पहले ही नौकरी शुरू की थी और वह बीते 6 महीने से बेंगलुरू में रह रही थी। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। अब तक हत्या का मकसद नहीं पता चला है।
बता दें कि माया यूट्यूब पर फैशन, फूड और अपनी डेली लाइफ से संबंधित कंटेंट बनाती थी।