Home » Latehar Police News : लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल सिंह गिरोह के छह शातिर अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

Latehar Police News : लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल सिंह गिरोह के छह शातिर अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

Jharkhand Hindi News : रंगदारी और लूट की फिराक में थे अपराधी, हथियारों का जखीरा बरामद

by Rakesh Pandey
Latehar Police News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand 🙂 झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा है, जिससे एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना टल गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मो. शाहिद अंसारी, नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी, मो. मोजम्मिल अंसारी और मनोज तूरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास हथियार लहराते हुए शराब पी रहे थे, और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मौके से पुलिस ने मोटरसाइकिल, स्कूटी, कई मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं।

Latehar Police News : चंदवा में हुई गोलीबारी से जुड़े हैं तार

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ये गिरफ्तार अपराधी वही हैं जिन्होंने बीते 10 जून को चंदवा के टोरी साइडिंग इलाके में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की थी। रंगदारी न मिलने पर ये अपराधी दोबारा उसी जगह पर लूटपाट और गोलीबारी की एक और साजिश रच रहे थे।

गुप्त सूचना ने दिलाई सफलता

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह के इशारे पर कुछ अपराधी चिरो मोड़ के पास हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सभी अपराधियों को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Latehar Police News : मुख्य आरोपी मनोज तूरी भी गिरफ्तार

इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने मनोज तूरी को भी गिरफ्तार किया है, जो 10 जून को हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य आरोपी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मनोज तूरी के खिलाफ चंदवा थाने में पहले से ही पांच और बालुमाथ थाने में एक गंभीर मामला दर्ज है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

अपराधियों से बरामद सामानों की सूची:


हथियार

मोबाइल फोन

मोटरसाइकिल

स्कूटी

पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी

लातेहार पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक दिया है। राहुल सिंह गिरोह के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई निश्चित रूप से भविष्य में इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में कारगर साबित होगी। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Read Also- RANCHI CRIME NEWS: पूजा कर लौट रही महिला से चेन छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Related Articles