वाराणसी : उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद तुफैल, निवासी दोषीपुरा, के रूप में हुई है।
पाकिस्तानी एजेंसियों से जुड़ा था तुफैल
यूपी एटीएस की टीम ने आदमपुर क्षेत्र में छापेमारी कर मोहम्मद तुफैल को पकड़ा। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि तुफैल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़ा हुआ था।
तुफैल पर आरोप है कि वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर साझा करता था।
गजवा-ए-हिंद और अन्य कट्टरपंथी एजेंडे में शामिल
जांच एजेंसियों के अनुसार, तुफैल तहरीक-ए-लब्बैक जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के नेताओं, विशेष रूप से मौलाना शाद रिजवी, के वीडियो और कट्टरपंथी संदेश व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। वह गजवा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला, और शरीयत लागू करने जैसे राष्ट्र विरोधी संदेश प्रसारित करता था।
महत्वपूर्ण स्थलों की तस्वीरें भेजी पाकिस्तान
एटीएस के अनुसार, तुफैल ने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया सहित कई महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की फोटोज और जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं। इसके अलावा, उसने इन राष्ट्र विरोधी ग्रुप्स के लिंक वाराणसी के अन्य युवकों को भी भेजे।
एटीएस थाना, लखनऊ में केस दर्ज
तुफैल के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी एटीएस की इस कार्रवाई से सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है और वाराणसी में हड़कंप मचा है।
Read Also: UP: झांसी में तूफान से 100 से अधिक तोतों की मौत, पर्यावरण और इकोसिस्टम पर क्या होगा असर