Home » Gangster Aman Sahu : ATS के हवलदार को मार दी थी गोली, तब जवाबी कार्रवाई में मारा गया अमन साहू : एसपी

Gangster Aman Sahu : ATS के हवलदार को मार दी थी गोली, तब जवाबी कार्रवाई में मारा गया अमन साहू : एसपी

घटनास्थल से दो सुतली बम भी हुए बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया है कि एटीएस की टीम गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर से रांची लेकर जा रही थी। इसी बीच अंधारी ढोडा के नजदीक अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने उसको छुड़ाने के लिए वाहन पर सुतली बम मार दिया। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। तभी अमन साहू ने एटीएस जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। उसको सरेंडर करने के लिए कहने पर अमन साहू ने फायरिंग शुरु कर दी। इसमें एटीएस के हवलदार राकेश कुमार की जांघ में गोली लग गई। इस घटना में हवलदार घायल हो गया। उसके बाद जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया। घटनास्थल से पुलिस को दो जिंदा सुतली बम मिले हैं। घटना के बाद उसके सहयोगी भाग निकले। घायल हवलदार को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गढ़वा से एफएसल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। उसके बाद एफएसल की टीम घटनास्थल की जांच करेगी। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles