पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगढ़िया गांव में शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इस दौरान एक कारोबारी समसुल हसन को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
ATS और पुलिस की कार्रवाई में जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त
रांची से आई ATS की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकुड़िया क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटकों का जखीरा जमा किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए ATS और पाकुड़िया थाना पुलिस ने डोमनगढ़िया गांव में छापा मारा, जहां से जिलेटिन और डेटोनेटर की बड़ी खेप बरामद हुई। अनुमान है कि जब्त विस्फोटकों की कीमत लाखों रुपये में है।
Illegal Explosives in Pakur: सीमावर्ती इलाका बना संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र?
छापेमारी वाला डोमनगढ़िया गांव पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में यह क्षेत्र संदिग्ध गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन विस्फोटकों का कनेक्शन सीमावर्ती राज्यों या आतंकवादी गतिविधियों से तो नहीं है।
‘पक्की सूचना मिली थी, कार्रवाई की गई’- थाना प्रभारी
पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ATS को पक्की सूचना मिली थी कि डोमनगढ़िया गांव में अवैध विस्फोटक जमा किए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में जिलेटिन एवं डेटोनेटर जब्त किए गए हैं। विस्फोटकों की गिनती की जा रही है। जांच सभी कोणों से की जा रही है।”
Stone Mining & Explosives: खदानों में अवैध कारोबार की आशंका
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंड में दर्जनों पत्थर खदानें मौजूद हैं। पहले भी इन क्षेत्रों में माफियाओं द्वारा अवैध विस्फोटकों के प्रयोग की खबरें आती रही हैं। फिलहाल ATS और जिला पुलिस इस पूरे नेटवर्क की समीक्षा और विस्तृत जांच कर रही है।
जांच जारी, ATS और पुलिस हर एंगल से कर रही छानबीन
फिलहाल पुलिस और ATS यह जानने में जुटी हैं कि इन अवैध विस्फोटकों का उपयोग कहां और कैसे किया जाना था। क्या इनका इस्तेमाल अवैध खनन गतिविधियों में किया जाना था या कोई गंभीर आपराधिक या आतंकी साजिश रची जा रही थी, यह जांच का विषय है।