रांची : पीएलएफआई सु्प्रीमो दिनेश गोप को आंतकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) 14-15 जून दो दिन के रिमांड पर लेगी। इस संबंध में एटीएस की ओर से विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दिया गया था। उस आवेदन पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दिनेश गोप को दो दिन के रिमांड पर दिया। 14 जून को दिनेश गोप को जेल से एटीएस ले जायेगी। चार माह पूर्व उसने एक ठेकेदार से लेवी की मांग थी, उसी के संबंध में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है।
इधर दिनेश गोप को मंगलवार को वीसी से अदालत में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआइए ने 21 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर विमान से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया था। दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओड़िसा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआइ के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख और एनआइए की ओर से पांच लाख कुल 30 लाख इनाम घोषित था। एनआइए ने 22 मई को दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया था। इसके पूर्व एनआइए उसे दो बार रिमांड पर ले चुकी है।