Home » ईडी की टीम पर हमला करना पड़ा भारी, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी

ईडी की टीम पर हमला करना पड़ा भारी, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी

by The Photon News Desk
Attack on ED
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता। Attack on Enforcement Directorate Official: बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम (Attack on ED) के सदस्यों पर हुए हमले के मामले को ईडी ने गंभीरता से लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ शनिवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा ईडी के अधिकारियों पर हमला करने के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह नोटिस जारी किया है।

Attack on ED : देश से भागने की आशंका पर जारी किया लुकआउट नोटिस

ईडी को ऐसी आशंका है कि वह शुक्रवार की घटना (Attack on ED) के बाद मारपीट के आरोपी देश से भाग सकते हैं। इसलिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में भीड़ के हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल (Attack on ED) हो गये थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये थे।

Attack on ED

ईडी अधिकारी ने बताया कि हमने टीएमसी नेता शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं। शाहजहां शेख को राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है। मल्लिक को पिछले साल करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

Attack on ED : खुफिया ब्यूरो व बीएसएफ को किया गया सतर्क

ईडी अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इस संबंध में खुफिया ब्यूरो (आईबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पहले ही सतर्क कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी नेता की मोबाइल लोकेशन से पता चला कि शुक्रवार को जब एजेंसी की टीम वहां पहुंची तो वह संदेशखली स्थित अपने घर के अंदर थे। अधिकारी ने कहा कि तब से उनका मोबाइल फोन बंद है और वह संदेशखली में नहीं हैं। शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि वह सीमा पार कर बांग्लादेश जाने के प्रयास में हैं।

आरोपी ने जारी किया रिकॉर्डेड ऑडियो

शनिवार शाम को, शाहजहां शेख ने संदेशखली में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भेजे गए पूर्व-रिकॉर्ड किए गए एक ऑडियो संदेश में आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां राजनीतिक साजिश रच रही है और वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।

हालांकि ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। शाहजहां ने ऑडियो संदेश में अपने समर्थकों से कथित तौर पर कहा कि ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जो कर रही है वह टीएमसी सरकार को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी किसी गलत कृत्य में शामिल नहीं हूं और कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधि में मेरी संलिप्तता साबित नहीं कर पायेगा।

गिरफ्तारी को लेकर तेज किए गए प्रयास

शाहजहां ने कहा कि मैं लोगों से मुझ पर और टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विश्वास रखने और उनके विकास कार्यों का हिस्सा बनने के लिए कहूंगा। संदेशखली के लोगों से भी षड्यंत्रकारियों के खिलाफ लड़ने का आग्रह करूंगा। ईडी की टीम पर हमला के बाद भाजपा व टीएमसी में तलवारें खींच गयी हैं। इस मामले को लेकर घमासान मचा हुआ हैँ। वहीं टीम शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर अपनी जांच और तेज कर दी है। वहीं प्रदेश के लोगों में ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक मान रहे हैं।

READ ALSO : Chhattisgarh के पूर्व मुख्यमंत्री ने महादेव ऐप को लेकर दिया बयान, ईडी पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles