Home » अंतिम इच्छा बता अतुल ने दे दी जान, 40 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया तीन करोड़ के डिमांड का आरोप

अंतिम इच्छा बता अतुल ने दे दी जान, 40 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया तीन करोड़ के डिमांड का आरोप

तुल के वीडियो को बड़ी संख्या में एक्स पर पोस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतुल ने अपने बेडरूम में सीलिंग फैन से फंदा लगाकर जान दी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरु : बेंगलुरु के प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने कथित तौर पर पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले अतुल ने 40 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ने के साथ ही डेढ़ घंटे के वीडियो में अपना दर्द बताया है। इसकी हर एक लाइन दिल को झकझोरने वाली है। पत्नी को लेकर अतुल ने आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं। उसने तीन करोड़ की डिमांड भी की है। अतुल ने पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट का भी आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हैं अतुल के कई वीडियो

अतुल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अतुल के वीडियो को बड़ी संख्या में एक्स पर पोस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतुल ने अपने बेडरूम में सीलिंग फैन से फंदा लगाकर जान दी। उसके भाई विकास कुमार ने कहा कि अतुल की पत्नी ने मां, भाई और चाचा के साथ झूठे मामलों में फंसाकर 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस कारण वह बेहद परेशान था, यही उसके आत्महत्या की वजह बन गई।

अतुल ने कइयों को भेजा था सुसाइड नोट

एक्स पर वायरल पोस्ट्स के अनुसार, अतुल ने कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना सुसाइड नोट भेजा था। एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए गए मैसेज में अतुल ने लिखा था, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा। अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही अतुल ने सुसाइड नोट का लिंक भी भेजा था। इसके क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

एनबीटी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया के साथ अतुल की शादी हुई थी। अतुल ने भी अपनी शादी से सपने देखे थे, कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा। लेकिन, इसके बाद निकिता अचानक जौनपुर लौट गई और फिर ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा केस दर्ज करा दिया।

कोर्ट के लगा चुके थे 120 चककर

कथित सुसाइड वीडियो में अतुल ने बताया है कि अब तक कोर्ट के 120 डेट लग चुके हैं। 40 बार खुद अतुल बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे। उनके परिवार वाले भी कोर्ट के चक्कर लगाकर थक चुके थे। हर बार सिर्फ तारीख पर तारीख ही मिलती थी। अतुल ने सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं, ‘कभी जज नहीं होता है और हड़ताल होती है, वकील अगले तारीख की डिमांड करते हैं। सिर्फ 23 छुट्टियां हैं मैं सिस्टम से थक गया।’

Read Also: Pakur theft in Temple : पाकुड़ के शिव-शीतला मंदिर से चार लाख के आभूषणों की चोरी

Related Articles