Home » RANCHI NEWS: कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, जनता द्वारा नकारे जाने से विचलित हैं बाबूलाल

RANCHI NEWS: कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, जनता द्वारा नकारे जाने से विचलित हैं बाबूलाल

by Vivek Sharma
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है। इसी निराशा में बाबूलाल मरांडी जनता पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक हालिया दुर्घटना के मामले में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर लगाए गए आरोपों को लेकर राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा की मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो, तो सबसे पहला कर्तव्य होता है कि उसे त्वरित इलाज मिल सके। एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय, वहां मौजूद लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाना ही सही कदम था। उन्होंने कहा कि अगर एंबुलेंस का इंतजार किया जाता, तो व्यक्ति की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

जनहित और मानवता प्राथमिकता

राकेश सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली जनहित और मानवता को प्राथमिकता देती है। जबकि भाजपा केवल मिथ्या आरोप और आलोचना की राजनीति करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की आलोचना कांग्रेस के लिए गहनों की तरह है, जिसे पार्टी रोज पहनती है और उसी से प्रेरणा लेकर जनसेवा करती है।

READ ALSO:Chaibasa News: चाईबासा में दो सड़क हादसे: दो लोगों की मौत, दो घायल, इलाके में आक्रोश

Related Articles

Leave a Comment