Ranchi (Jharkhand) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में, झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बात रखते हुए मरांडी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस निर्देश का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का आह्वान किया था। मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है।
उन्होंने झामुमो के मंत्रियों और प्रवक्ताओं के “गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन” बयानों की भी आलोचना की। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील करते हुए कहा कि राजनीति के लिए उन्हें कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मरांडी ने यह भी कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। ऐसे में, राज्य सरकार की उदासीनता चिंताजनक है और इससे राज्य की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि राज्य में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके।