Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले के झिमरी गांव में धर्मातंरण का मुद्दा उठाने के बाद बीजेपी इसे लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए फिर एक मामला उठाया है। बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स अकाउंट पर रजिस्ट्री विभाग में युवती की तरफ से दाखिल एफीडेविट को शेयर किया है। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को भी नीमडीह के झिमरी की घटना से जोड़ कर सरकार से कहा है कि वह जिहादी तत्वों पर कार्रवाई करे। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी इस मामले को फेसबुक पर उठाया है और कार्रवाई की मांग की है।
पिछले साल मुस्लिम व्यक्ति के संपर्क में आई थी युवती

बाबूलाल मरांडी ने धनबाद का जो मामला उठाया है उसमें 19 साल की युवती प्रगति कुमारी ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर अपना नाम तबस्सुम आरा रख लिया है। यही नहीं, उन्होंने आरिफ हुसैन नामक व्यक्ति से शादी भी कर ली है। हलफनामे में तबस्सुम आरा ने लिखा है कि वह आरिफ हुसैन को फरवारी 2024 से जानती हैं। इस साल फरवरी में उनकी शादी हो गई है। निकाह मौलवी ने पढ़ा है। युवती धनबाद के पालीटेक्निक थाना क्षेत्र के बारामुरी गांव की रहने वाली है।
इस हलफनामे को शेयर करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि झारखंड में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आरिफ को तीन बच्चों का पिता बताया है। सरायकेला के नीमडीह के झिमरी गांव में भी जिस व्यक्ति ने धर्मांतरण कराया था वह भी पहले से शादी शुदा था। बाबूलाल मरांडी का कहना है कि यह अधेड़ व्यक्ति युवतियों को बहला-फुसला कर पहले धर्मांतरण कराते हैं और बाद में उनसे शादी कर लेते हैं। ऐसे मामलों की जांच करने की जरूरत है। बाबूलाल ने सरकार से मांग की है कि मामले की जांच कराएं और आरोपी पर कार्रवाई करें।