Home » Jamshedpur Water Crisis : जून तक शुरू हो जाएगी बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना

Jamshedpur Water Crisis : जून तक शुरू हो जाएगी बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना

हाउसिंग कॉलोनी में अवैध कनेक्शन पर होगी कार्रवाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जून तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश डीडीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिए हैं। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी नहीं होने की वजह से बागबेड़ा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

जमशेदपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। इस बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मीटिंग में शहरी और ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही बोड़ाम-पटमदा योजना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाकर एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा गया।

गुड़ाबांदा योजना में अड़ंगा लगाने वाले पर होगी एफआईआर

गुड़ाबांदा योजना में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कार्य में बाधा डाले जाने पर नाराजगी जताते हुए उप विकास आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि यदि दोबारा बाधा उत्पन्न की गई, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस योजना से लगभग 70 गांवों को लाभ होगा। इसके अलावा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया। ग्राम जल स्वच्छता समितियों के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति की नियमितता रखरखाव और जल शुल्क संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

दिसंबर 2025 तक 1640 गांवों को बनाना है ओडीएफ प्लस

बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि दिसंबर 2025 तक जिले के 1640 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करना है। इसके लिए शौचालय उपयोग को बढ़ावा देने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। अब तक 46 पंचायतों में प्लास्टिक कचड़ा पृथक्करण शेड का निर्माण किया जा चुका है। इन शेड्स के प्रभावी संचालन और कचड़े के उचित निपटान के लिए ग्राम जल स्वच्छता समितियों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

सोख्ता गड्ढा युक्त शौचालयों के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। पात्र लाभुकों को ₹12,000 की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खातों में DBT के माध्यम से दी जाएगी।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता श्री सुनील कुमार, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री सुमित कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।


Related Articles