Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 (NH-18) पर शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में नौ बेजुबान गायों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घघटना बहरागोड़ा कॉलेज के पास हुई, जब एक तेज गति से आ रहे एलपीजी गैस टैंकर ने डिवाइडर पर बैठी 10 गायों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में नौ गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
तेज रफ्तार टैंकर बना काल, स्थानीय लोगों में आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर (रजिस्ट्रेशन नंबर एनएच-01एल-0259) टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही बहरागोड़ा और बड़शोल थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि बाईपास सड़क का गलत डिजाइन और अधूरा निर्माण कार्य ही इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है। भारी वाहनों का मुख्य सड़क पर चलना लगातार जारी है, जिससे छात्र-छात्राओं, राहगीरों और यहां के निवासियों की जान हर पल खतरे में बनी रहती है।
सड़क सुरक्षा की उठी मांग, एनएचएआई घेरे में
गुस्साए लोगों ने तत्काल सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की कड़ी मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर पशुओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read also : देवघर में पुरोहित को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी