बलिया: बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुर रेगुलेटर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की बाइक सवार की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रुकने के इशारे को अनदेखा करते हुए आरोपी तेज़ी से मुड़िकटवा पुल की ओर भागा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया भेजा गया।
वांछित अपराधी के रूप में हुई पहचान
पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल यादव उर्फ नेता यादव (24 वर्ष) पुत्र जिउत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव, निवासी करम्मरपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि विशाल यादव गौ हत्या निवारण अधिनियम में (धारा 3/5ए/8बी) पहले से ही वांछित अभियुक्त है।
बरामद हुई अवैध हथियार और चोरी की बाइक
पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किए:
एक देशी तमंचा (.315 बोर)
एक खोखा कारतूस
दो जिंदा कारतूस
एक चोरी की काले रंग की मोटरसाइकिल
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की बाइक से बिहार भागने की फिराक में था।
पुलिस कर रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही
बलिया पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेवती थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी पर जल्द ही अतिरिक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।