Home » Ballia: बिहार ले जाई जा रही 4.14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Ballia: बिहार ले जाई जा रही 4.14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बलिया : बैरिया पुलिस ने चांददीयर के पास मांझी के सरयू तट से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को सोमवार को बरामद कर लिया। पुलिस को इस दौरान दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली। बरामद शराब की कीमत 4,14,500 रुपये है।

दो तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने संजय चौरसिया, टोला शिवन राय, थाना बैरिया और संजीत कुमार यादव निवासी: चांददीयर यादव बस्ती, थाना बैरिया को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 318(2), धारा 319(2), धारा 61(2) ए बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।

72 पेटियों में थी 8 पीएम फ्रूटी

कोतवाल बैरिया, रामायण सिंह ने बताया कि 72 पेटियों में 8 पीएम फ्रूटी बिहार ले जाई जा रही थी। यह शराब अंग्रेजी सरकारी दुकानों से खरीदी गई थी, हालांकि, इसके पैक पर बार कोड मिटाने और छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी।

चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर

कोतवाल रामायण सिंह ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है, किसी भी हाल में तस्करी को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles