हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बैंड पार्टी के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत जढुआ-नवादा के पास उस वक्त हुई जब एक मिनी ट्रक पर सवार बैंड ताशा पार्टी गया जिले में एक शादी समारोह के लिए जा रही थी। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
मिनी ट्रक पर सवार होकर जा रही थी पार्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंड पार्टी से जुड़ी यह टीम मिनी ट्रक पर सवार होकर विवाह समारोह में भाग लेने जा रही थी। जढुआ-नवादा के पास अचानक ट्रक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया और ट्रक पर सवार पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिनी ट्रक पर थे 20 से अधिक लोग, बाकी लोग मौके से फरार
हादसे के वक्त मिनी ट्रक पर बैंड पार्टी के 20 से अधिक सदस्य सवार थे। झुलसने के डर से बाकी लोग मौके से बैंड के साथ फरार हो गए। इससे घटना की स्थिति को स्पष्ट करने में पुलिस को कठिनाई हुई।
थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शादी समारोह के लिए बैंड पार्टी मिनी ट्रक से जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
विद्युत विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना ने क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। मुख्य मार्गों के ऊपर से गुजरते खुले हाईटेंशन तार आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा इस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।