Home » RANCHI NEWS: बंधु तिर्की ने सरकार से की मांग, इनकी जयंती पर राजकीय अवकाश करे घोषित

RANCHI NEWS: बंधु तिर्की ने सरकार से की मांग, इनकी जयंती पर राजकीय अवकाश करे घोषित

by Vivek Sharma
Bandhu Tirkey meets Jharkhand CM opposing land acquisition for RIMS-2 in Nagdi, advocates for tribal rights
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया, ऐसे महान नेता की स्मृति में सरकार को जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय स्तर पर समारोह आयोजित करना चाहिए।

केश कला बोर्ड के गठन की अपील

बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड में ‘केश कला बोर्ड’ के गठन की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि नाई समाज का झारखंड के आर्थिक और सामाजिक विकास में बड़ा योगदान रहा है। इस समाज के लोग राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में रहते हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा की गई है।

नाई जाति को एससी में शामिल करे 

बंधु तिर्की ने नाई जाति को सीएनटी एक्ट 1908 से पूरी तरह मुक्त कर, भूमि के व्यवसायिक उपयोग, बैंक लोन आदि में विशेष अधिकार देने की माँग की। उन्होंने नाई जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हटाकर अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने पर भी विचार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने नाई समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए संरक्षण एवं सब्सिडी देने और प्रत्येक प्रखंड व मंडल स्तर पर ‘कर्पूरी भवन’ की स्थापना करने की मांग की। जिससे इस समुदाय का समुचित सामाजिक और आर्थिक विकास हो सके।

Related Articles