ढाका : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 11 मई (आज) को देश की सबसे पुरानी और प्रभावशाली राजनीतिक पार्टी अवामी लीग (Awami League) पर प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह फैसला देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता की रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की कार्यवाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
आधिकारिक बयान : साइबरस्पेस सहित सभी गतिविधियों पर रोक
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि सलाहकार परिषद की बैठक में देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा, जुलाई आंदोलन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और अवामी लीग तथा उसके नेताओं के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के गवाहों की सुरक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इसके तहत आतंकवाद विरोधी अधिनियम के अंतर्गत अवामी लीग की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़ : अवामी लीग का ऐतिहासिक योगदान
1949 में स्थापित अवामी लीग ने पूर्वी पाकिस्तान के दौरान बंगाली स्वायत्तता आंदोलन का नेतृत्व किया था और 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, पिछले वर्ष 5 अगस्त को हुए एक जनविद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाया गया था। वर्तमान में वह निर्वासन में हैं।
विरोध प्रदर्शन और अवामी लीग पर प्रतिबंध की मांग
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में शासन चलाया जा रहा है। उनके आवास ‘जमुना’ के बाहर नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP), जमात-ए-इस्लामी और अन्य समूहों द्वारा गुरुवार रात 10 बजे से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ये प्रदर्शनकारी अवामी लीग को प्रतिबंधित करने की पुरानी मांग को दोहरा रहे थे।
NCP संयोजक नाहिद इस्लाम ने कहा कि अंतरिम सरकार की पहली जिम्मेदारी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाना था। हमने सरकार के भीतर और बाहर दोनों जगह यह मांग रखी थी। नौ महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए हमें फिर सड़कों पर उतरना पड़ा।
शीर्ष नेतृत्व भूमिगत, अब्दुल हामिद देश से बाहर
अवामी लीग के अधिकांश शीर्ष नेता और कार्यकर्ता फिलहाल छिपे हुए हैं। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं, को बैंकॉक रवाना होते हुए देखा गया है। वे गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और साले के साथ देश छोड़ चुके हैं।