Home » IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने टीम की रणनीति

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने टीम की रणनीति

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्टक, नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जायेंगे। बीसीसीआई ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश और भारत के बीच 9 जुलाई से टी-20 सीरीज और 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 18 सदस्यीय इस टीम स्क्वॉड में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को शामिल नहीं किया गया है, जिससे कई फैंस हैरान हैं।

बीसीसीआई ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। इस टीम से कई युवा खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है, जिसमें ऋचा घोष, रेनुका सिंह ठाकुर और राधा यादव का नाम सबसे ऊपर गिना जा रहा है। इनके अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को बाहर करने की भी जानकारी नहीं दी है। पिछले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

READ ALSO : बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में एक रिक्त पद के लिए मांगा आवेदन, जाने कौन कर सकता है आवेदन

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा।

Related Articles