Home » गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई ने किया संपर्क

गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई ने किया संपर्क

by Rakesh Pandey
BCCI Contact Gautam Gambhir for Head Coach
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
नई दिल्ली: BCCI Contact Gautam Gambhir for Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में गौतम गंभीर से संपर्क किया है। भारतीय बोर्ड गंभीर से यह जानना चाहता है कि क्या वह भारतीय टीम का हेड कोच बनना चाहेंगे। टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक है। बीसीसीआई ने हाल में कोच पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक पूर्व खिलाड़ी 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से संपर्क कर पूछा है कि क्या वह इस जॉब के लिए इच्छुक हैं। गंभीर इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर हैं। आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद बीसीसीआई और गंभीर के बीच आगे की चर्चा होने की उम्मीद है। आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा जबकि कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद की है।

BCCI Contact Gautam Gambhir for Head Coach:  Gautam Gambhir को है कोचिंग का अनुभव

गौतम गंभीर को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वो केकेआर के मेंटॉर बने हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप पोजिशन के साथ प्लेऑफ तक पहुंची है। पिछले दो सीजन में उन्होंने लखनऊ को प्लेऑफ में जगह दिलाई थी। यहां सवाल ये है कि क्या गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए केकेआर का साथ छोड़ेंगे। वही अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन जाते हैं तो उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा।

साथ ही गौतम गंभीर अगर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो इससे काफी फायदा होगा। गौतम गंभीर को एक अच्छा मैन मैनेजर माना जाता है। वो खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाना जानते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है और वो इस खेल की बारीकियों से वाकिफ हैं।

BCCI Contact Gautam Gambhir for Head Coach:  Gautam Gambhir – क्रिकेट करियर

वही अगर गौतम गंभीर के करियर की बात करे तो भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जिताया है। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही 147 वनडे और 37 टी20 भी उन्होंने खेले हैं। गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 20 शतक जमाए हैं।

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर के अलावा सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी बीसीसीआई ने नॉमिनेशन के लिए संपर्क साधा है। हेड कोच पद के लिए रिकी पॉन्टिंग और टॉम मूडी जैसे दिग्गजों का नाम भी चल रहा है। हाल ही में जस्टिन लैंगर ने भी टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी।

Read Also –पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से लिया संन्यास, अब इनकी चर्चा जोरों पर

Related Articles