हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : इसे संवेदनहीनता की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि डेंगू के नाम पर भी दलालों ने दलाली करनी शुरू कर दी है। जमशेदपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह मामला सामने आया है। मरीज को बुखार सहित अन्य परेशानी होने पर वह इलाज कराने पहुंचा था। इसी बीच वह दलालों के कब्जे में आ गया।
बंगाल का रहने वाला है मरीज
डेंगू का मरीज पश्चिम बंगाल के बलरामपुर का रहने वाला है। उसका नाम दीपक भजन भुइयां है। मरीज ने बताया कि उसे बुखार सहित अन्य परेशानी थी। इस दौरान स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया तो उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद वे एमजीएम अस्पताल चले आया।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
मरीज ने बताया कि वे रविवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में चिकित्सों को दिखाने के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि रविवार को जांच नहीं होगी। सोमवार तक का इंतजार करें। मरीज एमजीएम के बाहर था तभी दो अज्ञात लोग उसके पास पहुंचे और कहने लगे कि वेलोग आज ही 700 रुपये में डेंगू की जांच करा देगे। डेंगू जांच कराने के नाम पर उन्होने 700 रूपये मांगे। मरीज के पास उतने पैसा नहीं थे।
इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले 500 रुपये दो उसके बाद 200 रुपये देना। मरीज ने 500 रुपये दे दिए। दूसरे दिन फिर 200 रुपये लेने आए तो मरीज ने उनसे रिपोर्ट मांगी। इसपर उनलोगों ने कहा कि 200 दो उसके बाद रिपोर्ट मिलेगी। मरीज परेशान था और उसके पास पैसे भी नहीं थे। वह दलालों पर चिल्लाने लगा। यह देख होमगार्ड के जवान वहां पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि वे दोनों दलाली करते हैं और इसी तरह मरीज को ठगते है।
मानगो व सिदगोड़ा के रहने वाले हैं आरोपी
डेंगू जांच के नाम पर पैसा लेने वाले दोनों आरोपी को पकड़ लिया गया है। होमगार्ड के जवानों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। इसमें एक का नाम सतेंद्र कुमार है जो सिदगोड़ा का रहने वाला है। वहीं, दूसरा का नाम राजीव सिंह है। वह मानगो के उलीडीह का रहने वाला है।
एमजीएम में पहले भी आ आते रहे हैं दलाली के मामले
एमजीएम अस्पताल में इससे पूर्व भी कई बार अलग-अलग जांच, इलाज व खून उपलब्ध कराने के नाम पर दलाली का मामला सामने आ चुका है। जबकि सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां सबकुछ नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। गरीब मरीजों से न तो कोई जांच के नाम पर पैसा लिया जाता है और न ही इलाज के नाम पर लेकिन जागरूकता के अभाव में दलाल उन्हें ठग कर चले जाते हैं।
कोई पैसा मांगे तो तत्काल करें शिकायत : उपाधीक्षक
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी कहते हैं कि एक मरीज से पैसा लेने का मामला सामने आया है। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लेकिन अब मरीज व उसके साथ उनके अटेंडर को भी जागरूक होने की जरूरत है। अस्पताल में जगह-जगह पर लिखी हुई है कि यहां सबकुछ नि:शुल्क होता है। इसके बावजूद भी दलालों के चक्कर में फंस जाना जागरूकता की कमी को दर्शाता है। उपाधीक्षक ने कहा कि जब भी कोई चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी सहित अन्य व्यक्ति पैसा मांगे तो उसे पैसा नहीं दें बल्कि उसकी शिकायत अधीक्षक, उपाधीक्षक से करें। ताकि उसकी पहचान कर आगे की कार्रवाई किया जा सकें।
READ ALSO : तालाब में डूबने से चार किशोरियों की मौत
होमगार्ड जवानों को दिए गए सख्त निर्देश
दलाली का मामला सामने आने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने होमगार्ड जवानों का सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी शरारती तत्वों को अस्पताल में प्रवेश नहीं होने दिया जाए। इसे लेकर मुख्य गेट पर जांच-पड़ताल तेज करने को कहा गया है। चूंकि, अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं भी सामने आती रही है। वहीं, बाहर बने पार्किंग पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। ताकी मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।