Home » Odisha Train Derailment : एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Odisha Train Derailment : एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं को सूचना देने के अलावा रिलीफ ट्रेन रवाना की गई है।

by Rakesh Pandey
bengaluru-kamakhya-ac-express-train-derails
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु से कामाख्या जा रही एसी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे दोपहर 12 बजे के आसपास मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। इस ट्रेन के कोच के पटरियों से उतरते ही पूरी ट्रेन में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया। मौके पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं।

राहत कार्य में लाई गई तेजी

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं को सूचना दी जा चुकी है। एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी

रेलवे के फ्रंटलाइन अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए गए हैं, ताकि वे आपातकालीन स्थिति में मदद प्राप्त कर सकें।

यात्रियों को भेजने के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

दुर्घटना के बाद ट्रेन में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में हो रहे विलंब को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजने के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल, राहत कार्य जारी है और रेलवे प्रशासन स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए है। इसके अलावा घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Read Also- NAVRATRI 2025 : सलमान खान से सारा अली खान तक, नवरात्रि सेलिब्रेट कर ये सेलेब्स दे रहे धार्मिक एकता का संदेश

Related Articles