Home » Jamshedpur Crime : भिलाई पहाड़ी में मिला महिला का शव, बागबेड़ा में छेड़खानी, मुसाबनी में अपहरण

Jamshedpur Crime : भिलाई पहाड़ी में मिला महिला का शव, बागबेड़ा में छेड़खानी, मुसाबनी में अपहरण

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित भिलाईपहाड़ी में मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 36 वर्षीय गीता सबर के रूप में हुई है, जो सोमवार को अपने घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो कुछ दूरी पर स्थित खेत की झाड़ियों में उनका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) या हीट स्ट्रोक से हो सकती है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल बुधवार को पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

मुसाबनी में बहला-फुसला कर किशोरी का अपहरण


मुसाबनी के देबली गांव से एक किशोरी का बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के पिता ने गांव के ही गोवर्धन धीवर पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बागबेड़ा में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा


बागबेड़ा में घाघीडीह की रहने वाली एक युवती के साथ छेड़खानी की गई। बताते हैं कि इसका विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई। इस मामले में युवती के आवेदन पर बागबेड़ा थाने में सुधीर और उनके बेटे प्रीतम व पत्नी सावित्री को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles