पटनाः दिवाली के समापन के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू होने लगती हैं। इस साल 2024 में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 07 नवंबर को देर रात 12.41 बजे शुरू होगी और 08 नवंबर को देर रात 12.34 बजे समाप्त होगी। ऐसे में 07 नवंबर को संध्याकाल का अर्ध्य दिया जाएगा, जबकि इसके अगले दिन यानी 08 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा।
छठ गीत रिलीज
इस बीच भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सभी को छठ का निमंत्रण दिया है। वो अपने सभी फैंस औऱ छठ पूजा के श्रद्धालुओं से छठ में उपस्थित होने की उम्मीद लगा रही हैं। इसी बीच अक्षरा सिंह का छठ पूजा को लेकर एक गीत ‘कुंआरे में छठ’ भी रिलीज हुआ है। जिसमें वो कुंआरी लड़कियों के छठ पूजा का व्रत करने की पैरवी कर रही हैं।
छठ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए होता है, लेकिन अपने इस नए गाने में अक्षरा ने कुंआरे में छठ पूजा की बात की है। वह गाने में कहती हैं कि जब छठ मईया ने जन्म दिया है तो वह कुंआरे में ही पहला छठ व्रत करना चाहती हैं।
यह गीत शनिवार 26 अक्टूबर को हारमोनिया रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। इस गाने की चारों ओर तारीफ हो रही है। एक ओर जहां फैंस अक्षरा की गायिकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं इस गाने के जरिए एक नई बहस भी शुरू हो गई है, जिसकी फैंस सराहना भी कर रहे हैं। इस गीत को अक्षरा सिंह ने जहां अकेले ही गाया है, वहीं इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं।
निमंत्रण में लिखा……
अपने गीत को अपने जीवन में उतारते हुए अक्षरा सिंह भी इस साल पहली बार छठ पूजा कर रही हैं। जारी किए गए निमंत्रण पत्र में अक्षरा ने लिखा है कि ‘मैं आपको यह बताने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि पहली बार मैं श्री महापर्व छठ पूजा कर रही हूं। इस निमंत्रण को स्वीकार, हमारे घर आ औऱ हमारी खुशियों को चार चांद लगाएं। कृपया मेरे निमंत्रण को स्वीकार करें।’ इस निमंत्रण पत्र में उनके घर का पता और फोन नंबर भी है।