रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने तीन होटलों में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुलही गांव में की गई।
कैसे हुई छापेमारी?
उत्पाद विभाग की टीम ने कुलही गांव में स्थित तीन होटलों और ढाबों पर गहन छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 35 लीटर अवैध चुलाई शराब और 6.50 लीटर अवैध बीयर जब्त की गई। जीतू महतो के होटल से 10 लीटर चुलाई शराब और 6.50 लीटर बीयर बरामद की गई। इस होटल से संबंधित आरोपी के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगाराम महतो के होटल से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई और उनके खिलाफ भी फरार अभियोग दर्ज किया गया। वहीं, उमेश महतो के होटल में 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई
उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी के बाद रामगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की योजना बनाई है। अधिकारियों ने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है और आगे भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी।