Home » Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, IPL 2025 में कब होगी वापसी?

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, IPL 2025 में कब होगी वापसी?

जसप्रीत बुमराह को चोट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। जनवरी से वह टीम इंडिया से बाहर हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

by Rakesh Pandey
ICC Test Ranking Bumrah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मशहूर टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह फिलहाल पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह की मौजूदा फिटनेस और आईपीएल में उनकी वापसी को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में बड़ा अपडेट दिया है।

कोच जयवर्धने ने दी जानकारी

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह अभी बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिहैबिलिटेशन (rehabilitation) प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उनकी चोट को ठीक होने में कुछ समय लगेगा और आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में बुमराह की टीम में मौजूदगी की संभावना नहीं है। हालांकि, जयवर्धने ने यह भी कहा कि बुमराह के अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने की उम्मीद है और तब वह अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को टीम के साथ जारी रख सकते हैं।

क्या कहा मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने ने

मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने ने कहा, “जसप्रीत बुमराह एनसीए में हैं और हमें उनके रिहैबिलिटेशन के बारे में फीडबैक का इंतजार है। फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है, और वह दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। वह अच्छे मूड में हैं, लेकिन उनका न होना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।”

सिडनी टेस्ट में लगी थी बुमराह को चोट

जसप्रीत बुमराह को चोट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। जनवरी से वह टीम इंडिया से बाहर हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेल नहीं पाए थे, और उनका फिटनेस पर काम जारी है।

CSK के खिलाफ पहले मैच में बुमराह व पांड्या की गैरमौजूदगी
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध है। इस स्थिति में, सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 सीजन के लिए संभावित स्क्वॉड में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, रयान रिकेलटन, मिचेल सेंटनर, और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि बुमराह और पांड्या की अनुपस्थिति से टीम को कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, फिर भी मुंबई की टीम में अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Related Articles