बिग बॉस 18 का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। अब ये कन्फर्म हो गया है कि सलमान खान ही बिग बॉस 18 को होस्ट करेंगे। इससे पहले चर्चा थी कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की वजह से बिग बॉस 18 होस्ट नहीं कर पाएंगे। मालूम हो बिग बॉस 18 इस साल 6 अक्टूबर 2024 को रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर आएगा।
रविवार को मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान शो के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। उनकी बातों को सुनकर एक बात तो साफ है कि इस बार शो और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है। उसके बाद आने वाले कुछ महीनों तक ‘बिग बॉस’ के घरवाले और सलमान लोगों को एंटरटेन करते दिखेंगे।
बिग बॉस 18 की होगी ये थीम
‘बिग बॉस 18’ के पहले प्रोमो में सलमान खान इस सीजन की थीम ‘समय का तांडव’ की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं जो यह बताता है कि घर के अंदर इस बार सब कुछ समय के अनुसार होने वाला है। प्रोमो शेयर करते हुए टैगलाइन में लिखा है, ‘इस बार घर में भूचाल आएगा क्योंकि बिग बॉस में समय का तांडव छाएगा!’। एक चेतावनी है कि समय के अचानक बदल जाने के कारण घर के अंदर एक तूफान आने वाला है।
इस बार कौन-कौन से सितारे सलमान के शो का हिस्सा होंगे अभी इसकी कोई ऑफिशियल लिस्ट तो नहीं आई है, लेकिन इन दिनों कुछ नामों की चर्चा जरूर हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि निया शर्मा, धीरज कपूर, समीरा रेड्डी, शहजादा धामी, शोएब इब्राहिम, ईशा कोप्पिकर, चाहत पांडे, नायरा बनर्जी इस शो में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की मासी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम भी सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि वो भी इस शो का हिस्सा होने वाली हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 18
‘बिग बॉस 18’ रविवार, 6 अक्टूबर, 2024 को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है। वीडियो में सलमान खान कहते हैं, “ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी पर सिर्फ आज का हाल। अब खुलेगी एक ऐसी आंख जो लिखकर जाएगा इतिहास का पल। देखेगी ये आने वाला कल। तो कौन बदलेगा अपनी लिखी हुई किस्मत… देखो अब होगा टाइम का तांडव बिग बॉस के घर में।” आने वाले बिग बॉस सीजन में प्रतियोगियों को समय के साथ दौड़ लगाने की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।