Home » Bihar Budget : हाथों में हथकड़ी लगाकर विधानसभा पहुंचे वामपंथी MLA, जोरदार प्रदर्शन, NDA सरकार की मुश्किलें बढ़ीं

Bihar Budget : हाथों में हथकड़ी लगाकर विधानसभा पहुंचे वामपंथी MLA, जोरदार प्रदर्शन, NDA सरकार की मुश्किलें बढ़ीं

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी (आज) से शुरू हो गया है और पहले ही दिन विपक्षी दलों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में वामपंथी दलों के विधायकों ने न केवल अपनी नाराजगी जताई, बल्कि एक अजीब तरीका अपनाया – हाथों में हथकड़ी लगाकर। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत भेजे गए अवैध अप्रवासियों के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार पर था, जहां उन प्रवासियों के हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी। वामपंथी विधायक इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ थे और मोदी सरकार को कड़ी आलोचना का निशाना बना रहे थे।

विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए और केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर अमेरिका में भारतीयों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों होने दिया जा रहा है? उनका कहना था कि यह भारत के स्वाभिमान के खिलाफ है और मोदी सरकार को इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। यह विरोध प्रदर्शन वामपंथी दलों द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ हुई इस अपमानजनक घटना के खिलाफ था, जिसमें 104 अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से भारत भेजे जाने पर उनके हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी।

अमेरिका द्वारा किए गए अपमान का विरोध

4 फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को अवैध अप्रवासी के तौर पर भारत भेजा गया था और इस दौरान इन नागरिकों के हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी। यह घटना एक सैन्य विमान के द्वारा की गई, जो पहली बार था कि अमेरिका ने अप्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया। ये अप्रवासी करीब 35 घंटे में भारत पहुंचे और जब उनकी यात्रा पूरी हुई, तो उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे उन्हें अपमानजनक तरीके से भेजा गया।

विपक्षी दलों का कहना है कि यह भारतीयों के साथ किया गया घोर अपमान है और मोदी सरकार को इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी चाहिए। वामपंथी दलों ने इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भारत की गरिमा के साथ इस तरह से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता और केंद्र सरकार को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए।

बिहार विधानसभा में विरोध का असर

बिहार विधानसभा में इस मुद्दे पर उठे विरोध ने राज्य सरकार को भी परेशानी में डाल दिया है। इस प्रदर्शन ने विपक्ष को एकजुट किया है और वे मोदी सरकार की विदेश नीति और इस मुद्दे पर उसकी चुप्पी को लेकर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इस विरोध के दौरान, वामपंथी विधायकों ने अपना विरोध जताने के लिए हाथों में हथकड़ी पहनकर विरोध किया, जिससे विधानसभा में एक कड़ा संदेश दिया गया। उनके मुताबिक, यह वाकई एक शर्मनाक घटना है, जो भारतीय नागरिकों के साथ हुई है और इसे न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के सामने लाना जरूरी है।

बिहार बजट सत्र की शुरुआत

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हुआ है, और इस बार सत्र के दौरान वामपंथी दलों के विरोध प्रदर्शन ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। बजट सत्र के पहले दिन राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जिसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद, 3 मार्च को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश सरकार का बजट पेश करेंगे, जिस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, खासकर चुनावी वर्ष के मद्देनजर।

Read Also- UP Weather Update : आज बारिश से लेकर बादल गरजने-बिजली चमकने व तेज हवा का अलर्ट, बरतें सावधानी

Related Articles