पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी चार दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। 15 मई को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने आज राजधानी में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
पटना में हाईलेवल समीक्षा बैठक, तैयारियों का मूल्यांकन
पटना में आयोजित इस बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक, पटना के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर सचिव निर्वाचन विभाग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस समीक्षा का उद्देश्य बिहार में निष्पक्ष, सुरक्षित और सहभागी चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है।
FLC और ग्राउंड लेवल तैयारियों की होगी समीक्षा
निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी अपने इस दौरे के दौरान पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) का भी दौरा करेंगे। यहां वे EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) का निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी, एसपी, ERO और BLO के साथ निर्वाचन तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे। मतदान केंद्रों और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी करेंगे।
13 जिलों में जारी है EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग
बिहार में EVM FLC (First Level Checking) का कार्य 13 जिलों में पहले से ही जारी है। यह प्रक्रिया आगामी विधानसभा चुनावों की पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। मतदाता सूची की शुद्धता और बूथ स्तर की मजबूत तैयारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Read Also-Jharkhand News : पलामू में बिजली संकट गहराया, भीषण गर्मी में लोड शेडिंग से लोग परेशान