Home » Bihar: जयनगर-राऊरकेला एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में लूट, यात्रियों में दहशत

Bihar: जयनगर-राऊरकेला एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में लूट, यात्रियों में दहशत

Bihar News: इससे पहले भी कई बार इस रूट पर लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रेलवे या जीआरपी (G.R.P.) की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

by Reeta Rai Sagar
Inside an AC coach of a moving train, scene of a theft incident between Jasidih and Dhanbad.”
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जसीडीह-धनबाद के बीच एसी कोच में लूट की घटना

Patna: बिहार के जयनगर से राऊरकेला जा रही गाड़ी संख्या 18106 (जयनगर-राऊरकेला एक्सप्रेस) में शनिवार तड़के लूटपाट की वारदात सामने आई है। यह घटना उस समय घटी जब ट्रेन जसीडीह और धनबाद के बीच दौड़ रही थी। ट्रेन के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसी कोच (B-3) में बैठे यात्रियों में से दो महिलाओं का बैग लूट लिया गया। लुटेरों ने यह घटना बर्थ नंबर 58 और 59 के पास अंजाम दी।

लूट के दौरान यात्रियों का शोर बेअसर
पीड़ित महिला ने बैग छीनने के दौरान शोर मचाया, मगर उस वक्त कोच में सभी यात्री नींद में थे। जब तक वे कुछ समझ पाते या अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करते, तब तक लुटेरे चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो चुके थे।

लूटे गए बैग में मोबाइल, नकद और गहने
लूटे गए दोनों बैग में मोबाइल और नकदी मौजूद थी। एक महिला के बैग में तो गहने तक थे। यात्रियों का कहना है कि जसीडीह-धनबाद के बीच यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस रूट पर लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रेलवे या जीआरपी (G.R.P.) की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

यात्रियों में गुस्सा, सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

यात्रियों में नाराज़गी है कि जब यह घटना घटी तो कोच में कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। लोगों का कहना है कि यह रूट यात्रियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गया है और रेलवे प्रशासन को अब तत्काल कड़े कदम उठाने होंगे ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Related Articles