Home » Gorakhpur News : ट्रेन के गेट पर बैठा बिहार का मजदूर, बहस के दौरान गिरा नीचे; मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Gorakhpur News : ट्रेन के गेट पर बैठा बिहार का मजदूर, बहस के दौरान गिरा नीचे; मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Train Accident in Gorakhpur : मृतक अनिल बिंद अपने भाई सोनू बिंद के साथ बस्ती में रहकर मजदूरी करता था। दोनों ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर जा रहे थे।

by Anurag Ranjan
Anil Bind fell from train after argument at Sahjanwa, Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : बिहार के नालंदा जिले का एक मजदूर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन (Train Accident in Gorakhpur) से गिरकर मौत का शिकार हो गया। यह हादसा गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित चकिया के पास हुआ। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनिल बिंद के रूप में हुई है, जो अपने भाई सोनू बिंद के साथ बस्ती में मजदूरी करता था।

घटना के समय अनिल ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल को झपकी आती देख एक युवक करण ने उसे अंदर आने की सलाह दी, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। इसी बीच अनिल गेट से मुड़ते समय असंतुलित होकर नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अनिल और उसका भाई सोनू ग्वालियर एक्सप्रेस से बिहार स्थित अपने गांव लौट रहे थे। माता-पिता दूसरे डिब्बे में थे, जबकि अनिल और सोनू कोच के गेट के पास बैठे थे। ट्रेन जब गोरखपुर के चकिया क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी सुबह 8 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ।

कुछ ही देर बाद ट्रेन रुकने पर सोनू ने शव की शिनाख्त की। उसने करण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई को बहस के दौरान जानबूझकर उकसाया गया, जिससे वह नीचे गिर गया। इस पर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें करण घायल हो गया।

Train Accident in Gorakhpur : पुलिस जांच जारी, केस दर्ज

घटना की सूचना पर जीआरपी सहजनवां मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर करण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

Read Also: Kaushambi Accident : कौशांबी में कार और डंपर की टक्कर, ससुर-दामाद-बेटी समेत पांच की दर्दनाक मौत

Related Articles